सोमवार, 28 दिसंबर 2009

संसद के सदस्य को मिलने वाला वेतन एवं सुविधायें

कल एक मेल प्राप्त हुआ जिसके अनुसार एक संसद सदस्य को मिलने वाला वेतन और सुविधायें निम्नलिखित हैं:

मासिक वेतन : 12,000 Rs.
Expense for Constitution per month : 10,000 Rs.
कार्यालय के लिये प्रति माह खर्चा : 14,000 Rs.
Traveling concession (Rs. 8 per km) : 48,000 (For a visit to Delhi & return:6000 km)
दैनिक भत्ता संसद की बैठक के दौरान : 500 Rs.
Charge for 1 class (A/C) in train : Free (For any number of times) (All over India)
Charge for Business Class in flights : Free for 40 trips / year (With Wife or P.A.)
Rent for MP hostel at Delhi : Free
बिजली की सुविधा : Free up to 50,000 units
फोन सुविधा : Free up to 170,000 calls।

एक संसद सदस्य पर कुल खर्चा (प्रति वर्ष ) : 3,200,000 (32 लाख रुपये)
पाँच वर्ष के लिए एक संसद सदस्य पर कुल खर्चा : 16,000,000 (1 करोड़ साठ लाख रुपये)


534 संसद सदस्य पर 5 वर्ष के लिए कुल खर्चा : Rs. 8,544,000,000 (nearly 855 cores)


1 टिप्पणी:

नरेश चन्द्र बोहरा ने कहा…

इसके बावजूद भी लालूजी कहते हैं की सांसदों का वेतन और पेंसन बढ़ाई जाए. जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई पर ऐश करने वाले ये नेता इसके अलावा जो सरकारी योजनाओं में से भी तो करोड़ों रूपये डकार जाते हैं. आखिर कितना रुपया चाहिए इन्हें?? अब तो सांसद निधि से भी हर साल लाखों रुपया खाने का एक और जरिया इन्हें मिल चूका है. एक आम आदमी को दो वक्त की रोटी तक आसानी से नहीं मिलती और दूसरी तरफ ये नेता दस-दस पीढीयों के लिए आवश्यक संपत्ति जमा हो जाने के बाद भी भूखे ही रहते हैं. इस देश का मालिक कौन है??????